एटा थाना कोतवाली क्षेत्र में साईकिल सवार के बचाने के चक्कर में पलटा आटो आटो सवार यात्री हुए घायल मौका पाकर आटो चालक हुआ फरार। ( शिवम कश्यप की खास रिपोर्ट एटा )

( थाना कोतवाली क्षेत्र में साईकिल सवार के बचाने के चक्कर में पलटा आटो आटो सवार यात्री हुए घायल मौका पाकर आटो चालक हुआ फरार )
उत्तर प्रदेश एटा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत पवास में साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ऑटो पलटा ऑटो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर घायल । अगल अलग स्थान के निवासी बताए जा रहे सभी घायल । शराब के नशे में धुत बताया जा रहा ऑटो चालक जो कि मौके का फायदा उठा हुआ फरार । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती मेडिकल कॉलेज में चल रहा सभी घायलों का उपचार ।
( शिवम कश्यप की खास रिपोर्ट एटा )