कानपुर थाना सेन पश्चिमपारा नौबस्ता व हनुमंत बिहार पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल मौका पाकर भाग रहे दो अभियुक्तों को घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार कब्जे 03 अवैध असलहा व कारतूस किया गया बरामद। ( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट कानपुर )

( थाना सेन पश्चिमपारा नौबस्ता व हनुमंत बिहार पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त हुआ घायल मौका पाकर भाग रहे दो अभियुक्तों को घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार कब्जे 03 अवैध असलहा व कारतूस किया गया बरामद )
उत्तर प्रदेश कानपुर कमिश्नरेट के आदेशों का पालन करते हुए डीसीपी साउथ जोन एवं एडिशनल डीसीपी महेश कुमार के नेतृत्व में थाना सेन पश्चिमपारा,नौबस्ता,बर्रा ,हनुमंत विहार पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन दक्षिण जोन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी व पॉकेटमारी करने वाले 3 बदमाशों को दक्षिण जोन की पुलिस टीम द्वारा थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त-राहुल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। 3 बदमाश गिरफ्तार गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीसीपी साउथ के द्वारा 25,000/- का इनाम देने की घोषणा की गई। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दी गई बाइट।
( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट कानपुर )