सहारनपुर थाना नानौता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 45 क्वाटर देशी अवैध शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना नानौता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 45 क्वाटर देशी अवैध शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )

सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह सजवान एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश थाना नानोता क्षेत्र को पुरी तरह नशामुक्त करने के प्रयास में लगे एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर नशा तस्करी करने वालो पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार चाबुक चला उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले,थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल मोहसीन एवम कांस्टेबल सचिन के साथ एक बार फिर चेकिंग के दौरान दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित अपना ढाबा के पास एक बड़े शराब माफिया मुनीर पुत्र मुकीम निवासी मौहल्ला कायस्थान कस्बा नानौता को 45 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ उस समय गिरफ्तार किया,जब यह शराब माफिया चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख उल्टे पांव दौड पड़ा,जिसको कुछ देर बाद ही साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जिसके पास मौके से पुलिस टीम को 45 पव्वे अवेध देशी शराब के मिले।इस शराब माफिया के पकड़े जाने से कस्बा वासियों ने एक बडी राहत की सांस ली,क्योंकि कुछ लोगों का कहना था,कि शराब माफिया मुनीर ने शराब की लत लगाकर कई युवाओं की जिंदगी से भी खिलवाड़ करने का भी काम किया।आपको यह भी बता दें,कि यह वही थानाध्यक्ष सचिन पूनिया है,जिन्होंने अभी हाल ही में करोड़ों रूपए की स्मेक भी पकड़ी थी।

 ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!