गाजीपुर थाना गहमरी पुलिस एंव स्वाट/सर्विलांस की टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में लखनऊ थाना चिनहट इंडियन ओवरसीज बैंक लूट का आरोपी हुआ ढेर एक अभियुक्त मौका पाकर हुआ फरार । ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( थाना गहमरी पुलिस एंव स्वाट/सर्विलांस की टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में लखनऊ थाना चिनहट इंडियन ओवरसीज बैंक लूट का आरोपी हुआ ढेर एक अभियुक्त मौका पाकर हुआ फरार  )

जनपद गाजीपुर थाना गहमर पुलिस स्वाट /सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा ₹ 25000 का इनामिया/वांछित पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जिसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर , चोरी का सफेद धातु व ₹ 35500 रूपये बरामद।दिनांक 24.12.2024 को मुoअoसंo 593/24 थाना चिनहट जनपद लखनऊ बैंक रॉबरी इंडियन ओवरसीज बैंक से संबधित अभियुक्त सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार पुलिस मुठभेड़ में तड़के सवेरे ढेर हो गया | जनपद ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24.12.2024 को चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज मय हमराह द्वारा एक मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया किंतु बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बोर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। जिसके पश्चात चौकी इंचार्ज द्वारा पूर्व से ही बिहार बोर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर मौजूद को जरिए दूरभाष सूचना देते हुए पीछा किया । इस सूचना पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा उपरोक्त बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। वापस पुनः मोटरसाइकिल मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर तेज गति से भागने का प्रयास किए ।आगे रास्ता न होने पर उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा गाड़ी छोड़ कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से एक बदमाश द्वारा फायर किया जाने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु CHC भदौरा तत्काल भेजा गया। तत्पश्चात डॉक्टर द्वारा गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर किया गया । जिला अस्पताल डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम व उच्च अधिकारीगण मौजूद रहे। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पता
* 1.सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार
बरामदगी –
1.01 अदद पिस्टल 32mm
2. 06अदद खोखा कारतूस 32mm
3. 02 अदद जिंदा कारतूस 32mm
4. चोरी किया हुआ सफेद धातु
5. चोरी किया हुआ ₹35500रुपए बरामद
6. 1 अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मुo अo सo 593/24 धारा 331(4)/305 E/317(2) BNS थाना चिनहट जनपद लखनऊ
2. मुo अo सo594/24 धारा 109BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिनहट जनपद लखनऊ
मुठभेड़ करने वाली टीम
1. प्रभारी स्वाट उoनिo प्रमोद कुमार सिंह मय टीम
2. प्रभारी सर्विलांस उo निoशिवाकांत मिश्रा
3. प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!