औरया थाना दिबियापुर पुलिस तथा स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 02 चोरी की मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल व चोरी किया गया लगभग 5 लाख रुपए का सामान बरामद कर एक बाल अपचारी सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना दिबियापुर पुलिस तथा स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 02 चोरी की मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल व चोरी किया गया लगभग 5 लाख रुपए का सामान बरामद कर एक बाल अपचारी सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 23.12.2024 को थाना दिबियापुर द्वारा 02 शातिर चोर- अमन राजपूत उर्फ चक्कू दादा, विनय राजपूत व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से 2 तमंचे 3 कारतूस .315 बोर व 03 चोरी की मोटर साइकिले तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी का माल (कीमती करीब 05 लाख रूपये/-) बरामद कर 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया । दिनांक 23.12.2024 को श्री बलवीर सिंह(स0अ0) श्री कम्पोजिट विद्यालय नगला जयसिंह ब्लाक भाग्यनगर जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 20.12.2024 की रात्रि मे कम्पोजिट विद्यालय नगला जयसिंह से दो कैमरे, दो सोलर प्लेटे, तीन माइक्रोस्कोप विज्ञान किट सहित, खेल का नया सामान, मिल्टन, लाउडस्पीकर मशीन व समरनली बण्डल चोरी हो गए है सूचना पर थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 825/24 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लहोखर रोड समाधान पुर्वा के पास से 02 अभियुक्तगण- अमन राजपूत उर्फ चक्कू दादा, विनय राजपूत व एक बाल अपचारी को 2 तमंचे व 3 कारतूस .315 बोर तथा चोरी की 03 मोटर साइकिल(अपाचे, स्प्लेण्डर प्रो, स्प्लेण्डर प्लस) सहित दिनांक 24.12.2024 को 02.20 बजे गिरफ्तार किया एवं पूछताछ कर उनकी निशादेही पर ग्राम नगला जय सिंह जँडेल सिंह के सरसो के खेत के पास से मु0अ0सं0 825/24 उपरोक्त से संबंधित माल बरामद किया गया । बरामद कुल 3 मोटरसाइकिलो मे से टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल थाना कोतवाली औरैया से तथा एक स्पलेण्डर प्रो मोटरसाइकिल का थाना दिबियापुर से चोरी होना पाया गया, एक मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पुछताछ व बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 828/2024 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस बनाम उपरोक्त, अमन राजूपत व विनय राजपूत के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 829/24 व 830/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा चोरी करना।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. अमन राजपूत उर्फ चक्कू दादा पुत्र श्रीकृष्ण उर्फ किशन चन्द्र राजपूत नि0 ग्राम हँसे का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 21 वर्ष
2. विनय राजपूत पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी ग्राम हँसे का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 24 वर्ष
3. एक बाल अपचारी
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 828/2024 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 829/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमन राजपूत थाना दिबियापुर जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 830/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विनय राजपूत थाना दिबियापुर जनपद औरैया
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सँ0 825/24 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया
2. मु0अ0सँ0 817/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया
3. मु0अ0सँ0 718/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
अपराधिक इतिहास-
अभि0 अमन राजपूत उर्फ चक्कू दादा उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 376/22 धारा 379/411 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 391/22 धारा 379/411 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 441/22 धारा 379/411 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
4. मु0अ0सं0 645/23 धारा 3(1) गैंग एक्ट थाना दिबियापुर जनपद औरैया
5. मु0अ0सं0 685/23 धारा 3/25 A ACT थाना दिबियापुर जनपद औरैया
अभि0 विनय राजपूत उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 391/19 धारा 411/413 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 565/18 धारा 363/366/376/506 IPC व ¾ पाक्सो एक्ट थाना दिबियापुर जनपद औरैया
बरामदगी-
1. दो तमंचे .315 बोर
2. तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल(UP 79 K 6436)
4. एक हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटरसाइकिल(UP79E1225)
5. एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल(चेचिस न0 MBLHAW112LHC14328)
6. दो सोलर पैनल
7. एक कैमरा8. दो माइक्रोस्कोप किट सहित
9. एक गैल्वैनीमीटर
10. खेल के उपकरण
11. मिल्टन
12. लाउडस्पीकर मशीन
13. समरनली बण्डल
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर श्री मुकेश बाबू चौहान मय हमराह
2. प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम जनपद औरैया मय हमराह
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )