औरया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा माल का का निस्तारण होन पर 224 अभियोगों में 2100 लीटर देशी व कच्ची शराब कीमत लगभग 10 लाख रुपए की गई नष्ट। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

(  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा माल का का निस्तारण होन पर 224 अभियोगों में 2100 लीटर देशी व कच्ची शराब कीमत लगभग 10 लाख रुपए की गई नष्ट )

उत्तर प्रदेश औरया पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर0 शंकर द्वारा जनपद के थानो में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी औरैया श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी थाना कोतवाली औरैया के नेतृत्व में हे0मो0 190 दिनेश यादव थाना कोतवाली औरैया द्वारा आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को माल निस्तारण अभियान के क्रम मे कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा 224 अभियोगो में कुल 2100 ली0 (देशी व कच्ची) शराब व बीस बोरी मुनक्का (कुल अनुमानित कीमत करीब 10 लाख/- रुपये) नियमानुसार टीम का गठन कराकर नष्ट कराया गया।

सयुंक्त टीम का नाम :-
1. नायब तहसीलदार नगर जनपद औरैया
2. आबकारी निरीक्षक जनपद औरैया
3. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया श्री ललितेश नारायण त्रिपाठी
4. उ0नि0 शिवपाल सिंह भदौरिया
5. हे0मो0 190 दिनेश यादव

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!