जनपद उन्नाव थाना अजगैन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 01 वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( नफीस खान की खास रिपोर्ट )

( थाना अजगैन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 01 वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश जनपद उन्नाव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.12.2024 को कमलेश पुत्र चन्द्रलाल निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव का शराब को लेकर झगडा हुआ था जिसमें मारपीट के दौरान पास में पड़े हुए फन्टी से प्रहार कर दिया जिससे कलमेश उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। जिसके सन्दर्भ में थाना अजगैन पर दिनांक 25.12.2024 को मु0अ0स0 414/2024 धारा 105 BNS व 3(2)5 SC ST ACT बनाम संजू कश्यप पुत्र राम शंकर कश्यप निवासी नवई थाना अजगैन उन्नाव के विरूद्ध पंजीकृत कर आज दिनांक 26.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा संजू कश्यप उपरोक्त को आला कत्ल लकड़ी की फंटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
संजू कश्यप पुत्र राम शंकर कश्यप निवासी नवई थाना अजगैन उन्नाव ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0निरी0 अवनीश कुमार सिंह
2.का0 रोहित कुमार
3.का0 योगेश कुमार
4.का0 पुष्पेन्द्र सिंह
( नफीस खान की खास रिपोर्ट )