लखनऊ थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्त हुए घायल व दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार फायर अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्त हुए घायल व दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार फायर अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश लखनऊ पुलिस ठंड में बदमाशों को पीतल का भरपूर स्वाद चखा रही है।जनेश्वर मिश्रा पार्क पुल के नीचे गोमती नगर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई।अमन सिंह और वीर यादव को घायलावस्था में गिरफ्तार।घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया।गोमतीनगर के नीरज चौक पर बदमाशों ने लूटपाट की थी।महिला की चेन लूटी थी।बदमाशों के पास से असलहा,मोबाइल और कार बरामद।
( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )