औरया कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व समस्त अधिकारियों संग भारत रत्न स्व :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने का सुना गया सीधा प्रसारण। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व समस्त अधिकारियों संग भारत रत्न स्व :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने का सुना गया सीधा प्रसारण )
उत्तर प्रदेश औरैया सुशासन सप्ताह के तहत” भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी का मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गये उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम सहित संबंधित अधिकारी एवं अध्यापक व छात्र छात्राओं ने देखा व सुना। तत्पश्चात सुशासन सप्ताह के अवसर पर दिनांक 19 से 24 दिसंबर के मध्य विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओं को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी जी का देश के विकास में महान योगदान है। उन्होंने भारत को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध व मजबूती प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाई है। उनके दिखाए गए मार्गो पर चलकर हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी को नमन कर उपस्थित लोगों को बधाई दी व विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित अधिकारी, अध्यापक, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )