अलवर कोटपूतली क्षेत्र में बोरवेलल में गिरी नाबालिग बच्ची रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 72 घंटे भारी मसक्कत के नहीं मिली सफलता आप्रेशन जारी। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

(कोटपूतली क्षेत्र में बोरवेलल में गिरी नाबालिग बच्ची रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 72 घंटे भारी मसक्कत के नहीं मिली सफलता आप्रेशन जारी )

अलवर जिले के समीप कोटपूतली क्षेत्र के किरतपुरा की ढाणी बडियाली में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक बोरवेल में फंसी हुई नन्ही बालिका चेतना को निकालने का एनडीआरएफ पांचवें दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक बालिका को बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं दूसरी ओर देशी तरीके के अलावा विभिन्न आधुनिक मशीनों से भी खुदाई की गई लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई। जिससे ग्रामीणों ने रोष की भावनाएं हैं। तहसील प्रशासन तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव अधिकारियों कि लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों से शीघ्र बालिका को निकालने की मांग की है। नन्ही बच्ची को सुरक्षित बचाने में जुटी एन डी आर एफ व एस डी आर एफ टीम सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद ।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!