अलवर राजगढ नगर निगम का सरहानिय कार्य क्षेत्र नाले में गिरे सांड़ को निकालने पहुंची नगर निगम की टीम ने सकुशल निकालकर बचाई जान । ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( राजगढ नगर निगम का सरहानिय कार्य क्षेत्र नाले में गिरे सांड़ को निकालने पहुंची नगर निगम की टीम ने सकुशल निकालकर बचाई जान )
अलवर राजगढ़ कस्बे के बारलाबास मौहल्ले में स्थित वार्ड नंबर 11 में स्थित गंदे नाले में एक नंदी गिर गया इसकी सूचना वार्ड के वाशिंदे मुंशीलाल गुप्ता ने नगरपालिका में पालिका अधिशाषी अधिकारी को देने पर। पालिका द्वारा इसकी सूचना जूगनू तंबोली को दी। सूचना मिलने पर जूगनू टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा नंदी महाराज को बाहर निकाल कर स्वतंत्र कर दिया। गौरतलब रहे कि गत दिनों सफाई अभियान के अंतर्गत टेंडर किए गए लेकिन नालों की सफाई नहीं करने से नाले आज़ भी गंदगी और कचरे अटे हुए हैं।
( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )