आगरा थाना बसई जगनेर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों ने ससुरालजनो पर लगाया हत्या का आरोप। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( थाना बसई जगनेर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों ने ससुरालजनो पर लगाया हत्या का आरोप )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना बसई जगनेर क्षेत्र का मामला लता पुत्री राजेश उम्र लगभग (28)वर्ष निवासी नगला भुम्मा थाना जगनेर की शादी लगभग चार वर्ष पहले कृष्णकांत पुत्र देवेन्द्र निवासी खठुमरी थाना बसई जगनेर से हुई थी जिसकी मृत्यु गुरवार सुबह करीब ग्यारह बजे सदिग्ध परस्थितियों मे हुई म मौके पर पहुँचे ए सी पी देवेश सिंह और थानाध्यक्ष अनिल कुमार शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है मृतका की भाई ने अपनी तरफ से 6 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तेरी दी है जिसमें दो नंद नीतू वैभव देवेंद्र और प्रीति सन ऑफ देवेंद्र कृष्णकांत सन ऑफ देवेंद्र स कमला वाइफ ऑफ देवेंद्र सचिन सन ऑफ देवेंद्र रविंद्र सन ऑफ लज्जाराम.
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )