कौशाम्बी थाना संदीपन घाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता असली सोना/चांदी के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का किया बड़ा खुलासा भारी मात्रा में आभूषण बरामद कर महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( राम प्रसाद गुप्ता की खास रिपोर्ट)

( थाना संदीपन घाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता असली सोना/चांदी के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का किया बड़ा खुलासा भारी मात्रा में आभूषण बरामद कर महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

जनपद कौशांबी: प्रयागराज मे होने वाले महाकुम्भ मेले के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के निर्देशन में दिनांक 25.12.2024 से चलाये जा रहे विभिन्न चेकिंग अभियानों के अन्तर्गत “ऑपरेशन इण्टरसेप्ट( रैण्डम व सरप्राइज चेकिंग आपरेशन )/ऑपरेशन चक्रव्यूह( जनपद व मेला क्षेत्र के प्रवेश/निकास के सम्स्त मार्गों पर चेकिंग )” के तहत कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संदीपनघाट विजेन्द्र सिंह व एस0ओ0जी0 प्रभारी सिद्धार्थ सिंह मय टीम के द्वारा असली सोना व चांदी धातु के सिक्के/टिकिया को दिखाकर मेले मे आये श्रद्धालुओ से छल कर उन्हे नकली सोने के आभूषण देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 ठगों को दिनांक 27.12.2024 समय 09.00 बजे ग्राम काजीपुर पानी टंकी के सामने थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु की लरी वजन 2 किलो 376 ग्राम व 106 ग्राम ( 2 किलो 482 ग्राम ) व पीली धातु की एक टिकिया, सफेद धातु का 1905 का बना एक सिक्का, 24053 रूपये व तीन अदद फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 318/336/337 बीएनएस पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –
बीरबल उर्फ मोहन शर्मा पुत्र किशन शर्मा निवासी शंकरपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात ।

राजू सिंह पुत्र स्व0 बीरबल सिंह निवासी सरवन खेला शंकरपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात ।

लक्ष्मी बन्जारा पत्नी किशन शर्मा निवासी छोला मन्दर थाना छोला मन्दिर जनपद भोपाल म0प्र0 ।
बरामदगी विवरण-
लरी पीली धातु 2 किग्रा 482 ग्राम (2 किग्रा 376 ग्राम + 106 ग्राम ) पीली धातु की एक टिकिया ,
सफेद धातु का 1905 का बना एक सिक्का,24053 रुपये नगद,तीन अदद फर्जी आधार कार्ड
किया गया बरामद ।

( राम प्रसाद गुप्ता की खास रिपोर्ट)

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!