अलवर थाना अरावली विहार क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल के महिला डाक्टर की घोर लापरवाही आई सामने डाक्टर की लापरवाही से डिलेवरी में बच्चे की हुई मौत परिजनों ने कराया मुकदमा दर्ज। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( थाना अरावली विहार क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल के महिला डाक्टर की घोर लापरवाही आई सामने डाक्टर की लापरवाही से डिलेवरी में बच्चे की हुई मौत परिजनों ने कराया मुकदमा दर्ज )
अलवर सेटेलाइट अस्पताल में प्रसूता महिला के डिलीवरी के दौरान मृत बच्चा होने पर परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर गुस्सा फूटा पड़ा। महिला के परिजनोंनेअस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ओर स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि यदि महिला डॉक्टर और स्टाफ समय रहते महिला को संभाल लेता तो महिला के डिलीवरी के दौरान मृत बच्चा नहीं होता।
इस मामले को लेकर महिला के परिजन अरावली विहार थाने पर पहुंचे और थाने पर मामले को लेकर पुलिस को कराया अवगतमहिला के परिजनों ने कहा आशा देवी निवासी बख्तल की चौकी की है रहने वाली जिसको डिलीवरी के लिए अलवर के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन महिला चिकित्सक ने महिला की ठीक से नहीं की सार संभाल इसलिए महिला का डिलिवरी के दौरान बालक की मौत हो गई।
( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )