कानपुर कमिश्नरेट यातायात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टी आई द्वारा इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं एवं समस्त राहगीरों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रैली निकालकर चलाया गया जागरूकता अभियान। ( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट)

( यातायात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टी आई द्वारा इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं एवं समस्त राहगीरों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रैली निकालकर चलाया गया जागरूकता अभियान )
उत्तर प्रदेश कानपुर कमिश्नरेट के यातयात डीसीपी रविंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में एडिशनल डीसीपी अर्चना सिंह के आदेशों का पालन करते हुए पूर्वी जोन टी आई मनोज सिंह ने क्षेत्र में इंटर कॉलेज के तत्वधान में जागरूकता पैदल मार्च निकालकर राहगीरों को सुरक्षा की दृष्टि के चलते जागरूक किया । पूर्वी जोन टी आई मनोज सिंह एवं उनके सहयोगी टी एस आई महेंद्र कुमार ने टाटमिल चौराहे पर नेहरू युवा केंद्र एवं ब्रह्मा इंटर कॉलेज के एन सी सी के छात्र छात्राओं के साथ बैनर को लेकर सड़क पर राहगीरों को सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहन पर तीन सवारी एवं बिना ???? बिना हेलमेट ड्राइविंग करने वाले लोगों को जागरूकता अभियान चला कर जागरूक किया। यातयात पुलिस एवं एन सी सी के छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान की पहल करने से राहगीरों से सुरक्षित वाहन चलाकर स्वयं सुरक्षित एवं सामने चलने वाले को सुरक्षित रखने की की अपील ।
( रजत शर्मा की खास रिपोर्ट)