कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र अज्ञात वाहन से श्रद्धालुओं से भरी बस टकराने से 07 लोग हुए घायल बाल -बाल बचे सभी । ( राम प्रसाद गुप्ता की खास रिपोर्ट)

( थाना कोखराज क्षेत्र अज्ञात वाहन से श्रद्धालुओं से भरी बस टकराने से 07 लोग हुए घायल बाल -बाल बचे सभी )
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी मथुरा से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान हेतु जा रही मिनी बस थाना कोखराज अन्तर्गत कल्याणपुर ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से मिनी बस पीछे से टकरा गई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे, घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था, किसी को भी गम्भीर चोंट नही आयी हैं । सभी को उपचार के उपरान्त सकुशल गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई बाइट ।
( राम प्रसाद गुप्ता की खास रिपोर्ट )