औरया थाना अजीतमल पुलिस का सरहानिय कार्य 04 वर्षीय गुम हुए बच्चे को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द परिजनों के खिल उठे चेहरे। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना अजीतमल पुलिस का सरहानिय कार्य 04 वर्षीय गुम हुए बच्चे को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द परिजनों के खिल उठे चेहरे )

उत्तर प्रदेश औरैया ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चे को 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिवारीजन को किया सुपुर्द।दिनाँक 28.01.2025 को वादी की तहरीरी सूचना जिसमें उल्लिखित वादी के नाबालिग पुत्र के गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली अजीतमल पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया श्री राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल, औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बच्चे की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी हेतु थाना स्थानीय पर 3-टीमें गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पार्क, शॉपिंग मॉल, बाजार, खेत, बगीचे, ईंट भट्ठे आदि अन्य स्थानों पर तलाशा गया तथा 20 से अधिक स्थानों की सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसके पश्चात पुलिस के अथक प्रयास से आज दिनाँक 29.01.2025 को गुमशुदा 1. देवांश पुत्र फागुन नि0 ग्राम भद्रपारा थाना सिफत जनपद विलासपुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 4 वर्ष को ग्राम शौहरी गड़िया से सकुशल बरामद किया गया। बच्चे को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उनके परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से बच्चे के परिवारीजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा थाना अजीतमल पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

गुमशुदा/बरामद नाबालिग बच्चे का विवरण-
1. देवांश पुत्र फागुन नि0 ग्राम भद्रपारा थाना सिफत जनपद विलासपुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 4 वर्ष

गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली टीम-
1. श्री राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल, औरैया)
2. उ0नि0 श्री संजीव कुमार
3. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार
4. का0 वीरेन्द्र सिंह


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!