औरया थाना अजीतमल पुलिस टीम चेकिंग/दबिश के दौरान क्षेत्र से नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफतार कर बच्ची को सकुशल किया गया बरामद। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना अजीतमल पुलिस टीम चेकिंग/दबिश के दौरान क्षेत्र से नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफतार कर बच्ची को सकुशल किया गया बरामद )
उत्तर प्रदेशऔरैया थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान विगत दिनांक 25.01.2025 को आवेदक की नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 39/2024 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त में नाबालिग गुमशुदा की तलाश व पतारसी-सुरागरसी हेतु थाना स्थानीय पर 3- टीमें गठित की गयी गठित टीमों द्वारा दिनाँक 28.01.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. अंकित कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी केशवदास पूर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 23 वर्ष 2. अंकित बाबू पुत्र दिवारी लाल निवासी मौहल्ला अम्बेडकर नगर अटसू थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर अपह्रत नाबालिग बच्ची को अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। अपह्रत नाबालिग बच्ची द्वारा दिये गये बयानों व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण अंकित कुमार व अंकित बाबू उपरोक्त के नाम प्रकाश में लाते हुए धारा 87 बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अंकित कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी केशवदास पूर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 23 वर्ष।
2. अंकित बाबू पुत्र दिवारी लाल निवासी मौहल्ला अम्बेडकर नगर अटसू थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र 22 वर्ष।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1. मु0अ0सं0 39/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना अजीतमल, औरैया।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार
2. हे0का0 259 रविकान्त
3. म0हे0का0 151 रेखा यादव
4. का0 1050 ओम नरायण
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )