उत्तर प्रदेशआगरा थाना अछनेरा परिस्थिति में विवाहिता का फंदे से झूलता मिला शव ससुराल जान मौके से हुए फरार । ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेशआगरा थाना अछनेरा के अंतर्गत किरावली चौकी संदिग्ध हालातों में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव | मई 2015 में थाना अछनेरा के अंतर्गत फतेहपुरा मैं हुई थी विवाहिता की शादी | गांव बबूरीथाना रिफाइनरी की निवासी थी विवाहिता एडवोकेट विष्णु सिंह की पत्नी थी विवाहिता | विवाहिता के ससुरालीजन हुए मौके से फरार मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच में जुटी पुलिस  |

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!