उत्तर प्रदेश आगरा थाना बरहन चौकी आवलखेड़ा क्षेत्र शादी समारोह में पूडी बेलने का काम करने आई हलवाई के साथियों ने मिलकर किया महिला के साथ गैंगरेप आरोपी हुए फरार । ( . मंडल ब्यूरो चीफ योगेश कुमार पाठक )

( शादी समारोह में पूडी बेलने का काम करने आई हलवाई के साथियों ने मिलकर किया पीड़ित महिला के साथ गैंगरेप )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना बरहन चौकी आवलखेड़ा क्षेत्र में मैरिज होम में शादी समारोह में पूडी बेलने का काम करने आई थी पीड़ित महिला के साथ गैंगरेप । हलवाई के साथियों ने मिलकर किया महिला के साथ गैंगरेप ।आरोपी रात के समय एक कमरे में जबरदस्ती खींच कर ले गए महिला कोपीड़ित महिला खून से लथपथ मिली गंभीर हालत मेंगैंगरेप का शिकार हुई पीड़ित महिला प्रकाश नगर आगरा की निवासी बताई जा रही है। शराब के नशे में धुत थे हलवाई व उसके साथी दिया गैंगरेप की घटना को अंजाम महिला को छोड़कर भागे आरोपी ।CHC आवल खेड़ा पर खून से लथपथ महिला को लाया गया जहां हालत गंभीर देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में रेफर कर दिया । सूचना पर पहुंची थाना बरहन पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा ।

( मंडल ब्यूरो चीफ योगेश कुमार पाठक )
 
					 
				 
					 
					