उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बूढ़े युवाओं में दिखा मतदान करने का नजर आया नया जोश | ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिला फिरोजाबाद के बड़े बूढ़े युवाओं में दिखा मतदान करने का जोश )
उत्तर प्रदेश आज दिनांक 26 चार्ट 2021 को जिला फिरोजाबाद में त्रिस्तरीय चुनाव के राउंड पर युवक बूढ़े लोगों में मतदान को लेकर एक नई पहल एक नया जागरूक एवं नया जोश नजर आया यह जो जिला फिरोजाबाद के विभिन्न ब्लॉकों में देखने को मिला ब्लाक मदनपुर ब्लॉक हाथ मन ब्लॉक नारखी ब्लॉक शिकोहाबाद ब्लॉक अराव ग्राम सभाओं के चुनाव को लेकर बच्चे बूढ़े वाह एवं नौजवानों में एक विशेष जोश नजर आता है जहां पर आदमी अपने ग्राम सभा के प्रत्याशी को सपोर्ट करने के लिए जिताने के लिए जी जान लगा देता है ऐसा ही नजारा कुछ ग्राम समाज से संबंधित जुड़ा हुआ है
( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )