रामगढ़ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी गोलक ने किया विभिन्न क्षेत्रों का आम ग्राहक की तरह किया दुकानों का निरीक्षण | ( ताज कुरेशी की खास रिपोर्ट )


( साइकिल पर सवार होकर, आम ग्राहक की तरह किया दुकानों का निरीक्षण )
रामगढ़ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 22 अप्रैल पूर्वाहन 6:00 बजे से 29 अप्रैल पूर्वाहन 6:00 बजे तक पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी क्षेत्रों में कड़ाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय कुमार रजक ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने साइकल पर सवार होकर गोला डीवीसी चौक सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम ग्राहक की तरह कई दुकानों की जांच की। इस दौरान उन्होंने तीन दुकानदारों को दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में पीआर बॉन्ड भरवाते हुए दोबारा ऐसा ना करने की कड़ी चेतावनी दी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजय कुमार रजक ने सभी रामगढ़ जिले वासियों से कोरोना को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करते हुए सभी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने, अनिवार्य रूप से घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर घर से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से चेहरे को ढक कर निकलने एवं सार्वजनिक स्थानों पर अन्य किसी भी व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी हर वक्त बनाए रखने की अपील की।
 
					 
				 
					 
					