उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर गांव नगला पर्दमन मैं भड़की हिंसा हुई हवाई फायरिंग कई लोग हुए घायल दोनों पक्षों से चार-चार लोगों को किया गया गिरफ्तार | (  ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

 

( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे )

( थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्ग तत्रिस्तरीय चुनाव को लेकर नगला पर्दमन में जमकर भड़की हिंसा हुई हवाई फायरिंग )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र आज दिनांक 26 4 2021 को त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर गांव नगला पर्दमन मैं भड़की हिंसा हुई हवाई फायरिंग कई लोग हुए घायल इस सभी घटना के पीछे जसराना विधायक पप्पू लोधी का पैतृक गांव है इसलिए विधायक पप्पू लोधी पर पोलिंग डंप करने का लगाया गया आरोप घटना की जानकारी होते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस फोर्स एवं घटना का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे एवं जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह भी पहुंचे प्रधान प्रत्याशी गुरवेश पर अवैध मतदान कराने का आरोप है धनबल और बाहुबल के सहारे जीतना चाहता है दिहुली ग्राम पंचायत का चुनाव पुलिस ने तत्काल आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कठोर कार्रवाई करने के लिए गए दिशा निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया सूचना मिली थी कि 2 प्रत्याशियों एवं सपोर्ट रो के बीच में झगड़ा हो रहा है घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन विद बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची |

(  ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!