त्तर प्रदेश आगरा शहीद नगर उपाध्या यहॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी ट्रीटमेंट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल दूसरों के लिये भेज रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर। (. योगेश पाठक की खास रिपोर्ट आगरा )

 

उत्तर प्रदेश आगरा शहीद नगर जिस अस्पताल हॉस्पिटल संचालक का वीआईपी ट्रीटमेंट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। जिस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की बजह से जा रही है मरीजो की जान। वह अस्पताल दे रहा है वीआईपी ट्रीटमेंट। अपने अस्पताल से दूसरों के लिये भेज रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी लेने आये है ऑक्सीजन सिलेंडर। जिस अस्पताल से लिये जा रहे है ऑक्सीजन सिलेंडर वहाँ हुई है ऑक्सीजन न मिलने के कारण मरीजो की मौते। अपनी एम्बुलेंस से भेज रहा है अस्पताल प्रशासन दुसरो को ऑक्सीजन सिलेंडर। जबकि खुद उसके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हो रही है मौते। अस्पताल की एम्बुलेंस से दो ऑक्सीजन के भरे सिलेंडर ले जाते पुलिसकर्मियों के हुए वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में ऑक्सीजन राम रघु अस्पताल में ले जाने की हो रही है बात। आखिर किस को दे रहा है अस्पताल प्रशासन ये वीआईपी ट्रीटमेंट। मरीजो को मरने के लिये छोड़ किसको उपलब्ध कराई जा रही है ऑक्सीजन।आगरा के शहीद नगर के उपाध्याय हॉस्पिटल के है वायरल वीडियो।

(. योगेश पाठक की खास रिपोर्ट आगरा )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!