वाराणसी चिरईगांँव रामपुर चौबेपुर थानांतर्गत ढाब क्षेत्र शार्ट-सर्किट सेे लगी आगतीन गोवंश व एक मवेशी सहित चार पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौतसात पशु गम्भीर जले । ( पंकज झा की खास रिपोर्ट )

 
 
( रामपुर ढाब में शार्ट-सर्किट सेे लगी आग चार पशुओं की मौत )
वाराणसी चिरईगांँव चौबेपुर थानांतर्गत ढाब क्षेत्र के रामपुर ढाब में मंगलवार को लगभग शार्ट-सर्किट सेे लगी आग की चपेट मे आने से चार पशुओं की दर्दनाक मौत हो गयी।आग की चपेट आने से कुल सात पशु गम्भीर रूप से झुलस गये, जिनमे से तीन गोवंश व एक मवेशी सहित चार पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | जानकारी के अनुसार रामपुर ढाब निवासी सुनील उर्फ पप्पू सिंह की रिहायशी मड़ई में मंगलवार को घर के पास बिजली के खम्भे से शार्ट सर्किट से निकली चिन्गारी से आग लग गई। आग की चपेट में आने से खूंटे में बंधे सात पशुओं में चार की मौके पर मौत हो गई और तीन गोवंश गम्भीर रूप से झुलस गई हैं।साथ ही.मड़ई में रखा गृहस्थी का सामान,गेंहू,चारपाई,गद्दा,कपड़ा,सबमरसिबल इत्यादि जलकर नष्ट हो गया। आगसे झुलसे पशुओं का इलाज व मृत पशुओं का पोस्टमार्टम चिरईगाँव के पशु चिकित्साधिकारी डा.आर ए चौधरी ने सहायक पशु चिकित्सक राजन के नेतृत्व में टीम भेजकर करवाया।

( पंकज झा की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					