उत्तर प्रदेश  जिला फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर कोई दवा नहीं दी गयी दम तोड़ते दिखे मरीज आक्सीजन से ही चल रही सांस | ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

(  सरकारी ट्रामा सेंटर के हालात सुबह छह बजे से आया मरीज एक घंटे तक इलाज के इंतजार में पडा रहा जमीन पर  )

उत्तर प्रदेश  जिला फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर में बेशक दावे हजार किये जायें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के, लेकिन इन दिनों जो हालात हैं वह वाकई बहुत अच्छे नहीं हैं, जहां आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते मरीज तो कहीं आक्सीजन से ही चल रही मरीज की सांस, चिकित्सकों के पास उपचार के लिये और कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है। जिसके कुछ उदाहरण आज सामने आये बताते चलें कि टूण्डला क्षेत्र से एक मरीज इंदल सिंह को उनका बेटा सुबह छह बजे करीब जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया, लेकिन उसे इलाज तो छोडिये एक बेड तक नसीब नहीं हुआ, चलो मान लेते हैं मरीजों की अधिकता के कारण बेड नसीब नहीं हुआ, परंतु उसे यहां का स्टाफ कहीं उचित जगह ही लिटा देता, सीढियो के पास काफी देर तक करीब एक घंटे तक मरीज जमीन में लेटा रहा। उनके बेटे विकास का कहना था कि सुबह से आये हैं न किसी चिकित्सक ने देखा न कोई इलाज मिला, मीडिया टीम के आने के बाद उस बुजुर्ग को उसके बेटे ने वहीं अन्यत्र लिटाया | दूसरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है यहां के निवासी 55 वर्षीय मोहर सिंह तीन दिन से सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं परिजनों में बेटे अमित कुमार ने बताया कि कोई ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है बस आक्सीजन मिल रही है वह भी तीन घंटे बाद दो घंटे बाद मिल रही है। इस तरह से देखा जा सकता है कि सरकारी ट्रामा सेंटर में कितनी बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मरीजों को दी जा रही हैं

 ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!