वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों को वितरित होने लगी दवा 20 रेपिड रिसपोन्स टीमों हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। ( पंकज झा की खास रिपोर्ट )

( कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों को वितरित होने लगी दवा, बीस टीमों को मिली हरी झंडी दिखाकर किया रवाना)

वाराणसी  जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर से शहरी क्षेत्र में लक्षणयुक्त मरीजों को ‘दवा वितरण कार्यक्रम’ के लिए कुल 20 रेपिड रिसपोन्स टीमों (आरआरटी) को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में जहां भी कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्ति मिल रहे हैं और उनकी जांच रिपोर्ट आने में समय है तो उन्हें कोरोना से बचाव की दवाओं के वितरण के लिए ‘कोरोना मेडिसिन किट’ तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आरआरटी गाड़ियों में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड के बचाव में आवश्यक दवाओं के प्रारंभिक सेवन के बारे में जनजागरूक करते हुए कोविड मेडिकल किट बांटा जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन ‘ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट’ को वाराणसी में पूरी तरह से लागू किया किया गया है, ताकि जल्द से जल्द कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या को कम किया जा सके। आगामी दिनों में कोविड के प्रारंभिक लक्षण युक्त लोगों के लिए 40,000 कोविड मेडिकल किट मुफ्त वितरण के लिए तैयार किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय ने बताया कि पहले से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कार्य कर रही 38 आरआरटी टीम के अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के लिए 20 नई टीमें गठित की गईं हैं जो लक्षणयुक्त मरीजों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दवा पहुंचाने का कार्य करेगी। मंगलवार को जिले में कोविड मेडिकल किट के मुफ्त वितरण की शुरुआत करते हुए 1200 लोगों को दवा वितरित की गई। इस कोविड मेडिकल किट में डोकसी, आइवरर्मेक्टिन, एजीथ्रोमाइसिन, पैरासिटामोल, विटामिन-सी, विटामिन-डी, कैल्शियम, जिंक आदि को शामिल किया गया है। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरांग राठी, नोडल डा. एके गुप्ता, केके राय आदि मौजूद थे।

( पंकज झा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!