झारखण्ड हजारीबाग कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत वैवाहिक शुभ मुहूर्त में पहुंचे दर्जनाधिक जोड़ियों को पुलिस बल के जवानों द्वारा हटाया गया नहीं लगने दी भिड़ । ( ताज कुरेशी की खास रिपोर्ट )

( सात फेरे लेने झारखण्डधाम पहुंचे दर्जनाधिक जोड़ियों को पुलिस द्वारा हटाया गया नहीं लगने दी भिड़ )
झारखण्ड हजारीबाग वैवाहिक शुभ मुहूर्त में मंगलवार को झारखण्ड धाम शादी के लिए पहुंचे दर्जनों जोड़े को सात फेरे के पहले पुलिस के फेरे पड़ गए।कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बन्द है। तब भी कतिपय लोग मन्दिर परिसर के बाहर विवाह के रस्म पूरी कर देवाधिदेव महादेव को बाहर से ही प्रणाम कर लेते हैं।मंगलवार की सुबह कुछ ज्यादा ही भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड़ धाम में शादी विवाह के लिए लोग सुबह से ही जुटने लगे। देखते देखते हुजूम उमड़ पड़ा और बजरंगबली एवं विवाह भवन के आसपास का खाली क्षेत्र भर गया। सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय मातहत हसनैन अंसारी पुलिस बल के जवानों के साथ झारखण्ड धाम पहुँचे। चंद पुलिस और भीड़ पाँच हज़ार । थाना प्रभारी के अगुवाई में पुलिस बल के जवानों ने चिलचिलाती धूप के बावजूद घूम घूम कर विवाह कराने वालों को खदेड़ा। इस बाबत हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि झारखंड़ धाम में किसी भी कीमत पर भिड़ जमा नही होने देंगे। कोई नियम का उल्लंघन करते है तो एफ आई आर करने से नही हिचकेंगे। झारखण्ड धाम के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों की ज़रूरत को देखते हुए इसकी मांग उन्होंने वरीय अधिकारियों से की है। इसके बाद भीड़ लगाकर शादी करनेवालो या उच्च डेसिबल में गाना बजाने , अश्लील गाना बजाने वाले डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी। झारखंड धाम में पुलिस के डंडे के डर से कई जोड़ें चुपचाप खिसक गए कुछ जोड़े रस्म पूरी करने तक मोहलत के लिए आरजू विनती करते देखे गए। कई जोड़े मास्क लगाकर सात फ़ेरे लगाते देखे गये।