उत्तर प्रदेश आगरा महानगर थाना खंदौली कोरोना काल मे ऑक्सीजन प्लांट पर तहसीलदार मैडम ने सिलेंडर लेने आये तीमारदारों के ऑक्सीजन सिलेंडर किये जब्त देने से किया इनकार की सभी हदें पार मेडम का नही पसीजा दिल वीडियो हो रहे वायरल। ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश आगरा महानगर थाना खंदौली नंदलालपुरा के राम मनोहर गैस प्लांट कोरोना काल मे ऑक्सीजन प्लांट पर तहसीलदार मैडम ने सिलेंडर लेने आये तीमारदारों के ऑक्सीजन सिलेंडर किये जब्त देने से किया इनकार की सभी हदें पार प्रशासन का आया अमानवीय व संवेदनहीन चेहरा | सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद मरीजो के तीमारदारों को ऑक्सीजन देने से किया इनकार।अस्पतालों में भर्ती मरीजो के तीमारदार खुद ही कर अपने मरीजो के लिये ऑक्सीजन की व्यवस्था। अस्पतालों और घरों में गंभीर हालात में तड़प रहे तीमारदारों के मरीज।तहसीलदार मेडम ने नही ले जाने दिए तीमारदारों को मरीजो के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर।मरीजो के तीमारदार हाथ जोड़ कर करते रहे बिनती,लेकिन मेडम का नही पसीजा दिल। तीमारदार बोले मार दो हमे गोली मगर ऑक्सीजन सिलेंडर देदो।इतना ही नही सूत्रों की माने तो मेडम साहिबा के इशारे पर तीमारदारों के साथ की गयी है मारपीट।आखिर किसकी शह पर कर रही है मेडम साहिबा ने मरीजो की जान के साथ खिलवाड़। मरीजो को जीवनदान देने वाले ऑक्सीजन पर जूते रखकर खड़ी है मेडम साहिबा।मेडम साहिबा ने लगाया अस्पताल संचालक पर सिलेंडर की कालाबाजारी करने का आरोप।पूरी घटना के वीडियो हो रहे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल।

( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					