उत्तर प्रदेश औरैया थाना ऐवराकटरा क्षेत्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नियम के उल्लंघन करने पर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश औरैया चुनाव में बाधा डालने पर अभि0 किया गया गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा- उ0नि0 श्री बीरपाल सिंह मय हमराही थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अरबिन्द पुत्र शिवपाल निवासी सुरेंदा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया व नामजद 5 अभि0गण तथा 20-25 अभि0 अज्ञात के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 99/21 धारा 147/504/506/353/326/171ग IPC 7 CL ACT का पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!