वाराणसी चिरईगाँव चौबेपुर थानान्तर्गत क्षेत्र गेहूँ के खेत मे शार्ट शर्किट से लगीआग फसल व लगभग 15 कुंतल जल गया भूसा। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट वाराणसी )

 ( गेहूँ के खेत मे शार्ट शर्किट से लगीआग फसल जलकर राख )

वाराणसी चिरईगाँव चौबेपुर थानान्तर्गत क्षेत्र के बर्थराकलाँ गाँव मे बुधवार को दोपहर मे शार्ट शर्किट के कारण गेहूँ के खेत मे आग लग लगी।आग लगने से लगभग तीन एकड़ गेहूँ की फसल व लगभग 15 कुंतल भूसा जल गया।ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी जिसके प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार बर्थराकलाँ निवासी दयाशंकर सिंह के खेत मे बुधवार को दोपहर मे हार्वेस्टर से गेहूँ की कटाई हो रही थी ,आसपास के कुछ और किसानों का गेहूँ भी हार्वेस्टर से ही काटा जाना था ।इसी बीच खेत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट का तार टूटकर बर्थराकलां निवासी रामपाल सिंह रघुवंशी के खेत मे गिर पड़ा ।खेत मे तार गिरते ही शार्ट शर्किट से आग लग गयी ।देखते ही देखते रामपाल सिंह रघुवंशी की एक एकड़ गेहूँ की फसल व दयाशंकर सिंह की लगभग एक एकड़ गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी।वहीं बगल मे उदयशंकर सिंह के खेत मे गेहूँ की थ्रेसिंग के बाद खेत मे रखा लगभग 15 कुंतल भूसा भी जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक लगभग दो एकड़ फसल जलकर राख हो गयी।

 

( पंकज झां की खास रिपोर्ट वाराणसी ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!