उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना उत्तर सरकारी ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन ना मिलने पर 70 वर्षीय वृद्ध ने सड़क पर ही तोड़ा दम | ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

( बेटा ने दिया ब्यान )

 ( सरकारी ट्रामा सेंटर मेंऑक्सीजन ना मिलने पर वृद्धा की सड़क पर ही हुई मौत)

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना उत्तर के सुभाष तिराहे पर एक वृद्ध की हुई अचानक मौत, मृतक के बेटे ने मीडिया को बताया कि सरकारी ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन की कमी बताकर दूसरी जगह इलाज के कहा था | सड़क पर पड़ी लाश ,एक बृद्ध की है ,परिजनों की मॉने तो 70 वर्षीय रणवीर सिंह को बीमारी के चलते सरकारी ट्रामा सेंट्रर लेकर आया था जहा स्टाप ने ऑक्सीजन की कमी की दुहाई देकर दूसरे अस्पताल में इलाज का मसबरा देकर चलता कर दिया तीमारदार अपने मरीज को लेकर जा रहा था | इसी दौरान रणवीर सिंह ने सुभाष तिराहे स्थित सड़क पर ही तोड़ दिया दम | घटना ने एक बार फिर सरकारी दावों की कलई खोलकर रख दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले जनता को यह बताएं इलाज के लिए ऑक्सीजन गैस नहीं है तो खोखली बातें करने से क्या फायदा करो ना कॉल से पहले डॉक्टर को लोग ईश्वर मानते थे अब तो डॉक्टर हैवान से भी ज्यादा है केवल पैसा ही कमाना रह गया है चाहे कोई मरे या जिंदा रहे,लगता है कोरोना काल मे सब संभव है |

( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!