उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना नसीरपुर क्षेत्र त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर दिग्गजों दो नेताओं के राजनीति के चक्कर में दबंगों ने जमकर किया पथराव की मारपीट पुलिस ने एक दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार। ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ पवन यादव की खास रिपोर्ट )

( दिग्गजों दो नेताओं के राजनीति के चक्कर में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर दबंगों के द्वारा गरीबों घरों में घुसकर की तोड़फोड़ )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना नसीरपुर क्षेत्र दिनांक 28/04 / 2021 को थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव घड़ी दान सहाय में दो दिग्गजों राजनेताओं की राजनीति के चक्कर में दबंगों के द्वारा गांव के गरीब महिला पुरुष बच्चे बूढ़े लोगों पर बरसा कहर गरीबों के घरों में जबरदस्ती घुस कर अंग्रेजी हुकूमत की तरह जमकर की गई तोड़फोड़ जमकर की गई मारपीट इतना ही नहीं घरों में घुसकर टीवी चूले मकानों के बाहर खड़ी कारें पथराव अभद्रता जमकर की गई पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल थाना नसीरपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई घटनास्थल का जायजा लेते हुए फोर्स ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है जिनको कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है सिरसागंज विधायक हरिओम यादव का कहना है कि हमारे ऊपर बी बजे बिलीव लगाया जा रहा है जबकि हमारा इस घटना से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे से विधायक जी ने न्याय के लिए लगाई है गुहार |

( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					