उत्तर प्रदेशऔरैया क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व उप-जिलाधिकारी बिधूना श्री राशित अली द्वारा ,स्ट्रांगरुम किया गया औचक निरीक्षण | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


उत्तर प्रदेशऔरैया दिनांक-28/04/2021 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह व उप-जिलाधिकारी बिधूना श्री राशित अली द्वारा स्वामी विवेकानंद कालेज सहार स्थित स्ट्रांग रूम, गांधी इण्टर कालेज स्ट्रांग रुम, गजेद्र इण्टर कालेज बिधूना स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी/उप-जिलाधिकारी बिधूना द्वारा कस्बा बिधूना के मेडिकल स्टोर व आवश्यक वस्तुओं की दुकानो को चेक किया गया तथा एनाउंसमेंट किया गया कि दवा या आवश्यक वस्तुओं की बिक्री निर्धारित मूल्यों से अधिक या वस्तुओं का भण्डारण करने वालों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

( रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत )
