ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी को दूर करने के लिए भारत की मदद को आगे आया सिंगापुर, 256 ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर रवाना हुए वायुसेना के सी-130 विमान | ( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट लखनऊ )


( भारत की मदद को आगे आया सिंगापुर, 256 ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर रवाना हुए वायुसेना के सी-130 विमान )
नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। ऐसे में देश में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी को दूर करने के लिए भारत की मदद के लिए कई देश सामने आ रहे हैं। इस बीच सिंगापुर भारत की मदद के लिए आगे आया है। सिंगापुर से आज 256 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत रवाना किए गए हैं। इन्हें सिंगापुर वायुसेना के दो विमानों में भारत रवाना किया गया है। नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सिंगापुर के राजनयिक मिशन की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सिंगापुर के राजनयिक मिशन ने बताया कि मंत्री मलिकी उस्मान ने सिंगापुर वायु सेना के सी-130 में से 2 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें आज 256 ऑक्सीजन सिलेंडर भारत रवाना किए गए हैं।देश में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी के बीच भारत की मदद को आगे आया सिंगापुर। सिंगापुर एयरफोर्स के दो सी-130 विमान की मदद से 256 ऑक्सीजन सिलिंडर आज भारत भेजे गए हैं। नई दिल्ली मुंबई और चेन्नई में सिंगापुर के राजनयिक मिशन ने दी जानकारी |

( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )
