उत्तर प्रदेश लखनऊ राजधानी एम्बुलेंश के अभाव में एक परिवार सड़क पर रिक्शे में मरीज को लादकर दौड़ते नज़र आये लोग वीडियो देखकर आपके भी आंखों में आ जायेंगे आंसू | ( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट लखनऊ )

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ राजधानी एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ पर खड़े हुए सवालिया निशान |राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद स्टेचर पर आ रही नज़र | वीडियो देखकर आपके भी आंखों में आ जायेंगे आंसू एम्बुलेंश के अभाव में रिक्शे पर ले जा रहे मरीज आखिर कब तक लोग बेबसी का शिकार होते रहेंगे | ये तस्वीर किसी जनपद की नही यूपी की राजधानी की है यहां से प्रदेश की रूप रेखा तैयार की जाती है |एक परिवार सड़क पर रिक्शे में मरीज को लादकर दौड़ते नज़र आये लोग |

( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्टलखनऊ )

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!