बुलंदशहर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज सुरक्षा को लेकर बूथों पर तैनात पुलिस बल। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

बुलंदशहर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज पंचायत चुनाव में 21 लाख 23 हज़ार 736 वोटर चुनेंगे गांव की सरकार।3593मतदान केंद्रों पर होना है पंचायत चुनाव।4312 पोलिंग पार्टियां करेंगी पंचायत चुनाव।संवेदनशील 432,अति संवेदनशील 368, अतिसंवेदनशील प्लस 230 बनाये गए मतदान केंद्र। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी बूथों पर तैनात।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )