उत्तर प्रदेश कानपुर पुलिस आयुक्त द्वारा बैठक कर कानून व्यवस्था और अपराध की रोकथाम लिए 45 पीआरबी वाहनों डीजीपी द्वारा किया गया आवंटित कानपुरवासियों को 112 कि बेहतर व प्रभावी सेवाएं प्रदान की जाएंगी | ( यथार्थ शर्मा की खास रिपोर्ट )

 ( कानपुरवासियों को 112 कि बेहतर व प्रभावी सेवाएं प्रदान की जाएंगी )

उत्तर प्रदेश कानपुर पुलिस आयुक्त द्वारा बैठक कर निम्न निर्णय लिए गए जनपद कानपुर नगर में 112 की सेवा को और प्रभावी वह सुदृढ़ बनाने हेतु 45 पीआरबी वाहनों (जिसमें 20 चार पहिया वाहन और 25 दोपहिया वाहन) को अन्य जनपदों से डीजीपी द्वारा आवंटित किया गया है जिसमें कानपुर कमिश्नरेट व आउटर में कुल पीआरवी वाहनों की संख्या 111 से बढ़कर 156 हो जाएगी पीआरवी कि बेहतर कार्य प्रणाली हेतु अमल में लाये जाने वाले बिंदु कंट्रोल रूम की कमान हर शिफ्ट में एक इंस्पेक्टर के हाथ होगी जिन्हें ऑपरेशंस कमांडर कहा जाएगा यह कानपुर नगर के समस्त सर्किल सुपरवाइजर व पीआरवी को कंट्रोल करेंगे प्रत्येक सर्किल में एक पीआरवी सर्किल सुपरवाइजर का कार्य करेंगे जो अपने सर्किल के सभी पीआरवी की गुणवत्ता को चेक करेगा पीआरबी द्वारा 112 की सेवाएं जैसे सवेरा, मिशन शक्ति, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलार्म को जुड़ने के लिए लिंक परियोजना आदि सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि अपराध की रोकथाम कानून व्यवस्था और रिस्पांस टाइम कम करने में इन पीआरवी की अहम भूमिका रहेगी शीघ्र ही कानपुरवासियों को 112 कि बेहतर व प्रभावी सेवाएं प्रदान की जाएंगी |

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!