बोकारो कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोमिया विधायक डा. लंबोदर महतो, प्रखंड प्रमुख श्रीमती सीमा देवी समेत अन्य ने सैनिटाइजर रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । ( ताज कुरेशी की खास रिपोर्ट )

(  विधायक ने सैनिटाइजर रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना )

बोकारो  पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरूवार को हरी झंडी दिखाकर गोमिया विधायक डा. लंबोदर महतो, प्रखंड प्रमुख श्रीमती सीमा देवी समेत अन्य ने सैनिटाइजर रथ को रवाना किया। यह रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, चौक – चौराहों, सड़कों – मोहल्लों आदि में पूरे कोरोना काल में सैनेटाइजेशन का कार्य करेगी। इसकी निगरानी स्वयं प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी करेगा। मौके पर माननीय विधायक/ प्रखंड प्रमुख आदि ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में सैनेटाइजेशन का निर्णय लिया गया है। सैनिटाइजेशन रथ जरूरतनुसार प्रतिदिन अलग – अलग क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का कार्य करेगी। मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी ब्रजेश सिन्हा, प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि श्री संजय गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा एवं प्रखंड कार्यालय/अस्पताल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। कोविड कंट्रोल रूम का आपात कालीन डायल नंबर :- 06542-222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237, 8969491237

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!