उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र घर में शादी के लिए भाई के साथ जेवरों की सफाई कराने के लिए गये ब्यक्ति का एक युवक जेवरों से भरा बैग ले उड़ा चोर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( घर में शादी के लिए जेवरों की सफाई कराने गये युवक का बैग ले उड़ा चोर )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ब्यक्ति अपने भाई के साथ जेवरों की सफाई करवाने के लिए फफूंद कस्बा में आया हुआ था। सफाई करवाने के वाद जेवर लेकर गल्ला मंडी में किराने की दुकान पर रुक कर सामान खरीदने लगा तभी एक युवक आया और जेवरों से भरा थैला छीन कर भाग गया। पीडित ने काफी प्रयास किया लेकिन कोई वह गलियों का सहारा लेकर भाग गया।थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी उदय भान पुत्र द्वारका प्रशाद के भाई सौरभ कुमार की दो मई को शादी है। शादी के लिए घर मे तैयारिया चल रही है। घर मे रखे जेवर एक हार व दो मंगल सूत्र की सफाई करवाने के लिए गुरुवार को बाइक से फफूंद कस्बा के गल्ला मंडी में आया एक सराफा की दुकान से जेवरों की सफाई करवाने के बाद गल्ला मंडी में किराने की दुकान से सामान खरीदने लगा तभी एक युवक आया और जेवरों से भरा थैला लेकर भाग गया। पीडित युवक के पिछे भागा लेकिन गलियों में जाकर वह गुम होगया। पीडित ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज निकलवा कर युवक की तलाश में जुट गई है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जारही है।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
