उत्तर प्रदेश औरैया थाना अजीतमल प्रधानी चुनाव के रंजीश में पत्रकार के पिता पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी आई गंभीर चोटें । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट औरैया )

( प्रधानी चुनाव के रंजीश में पत्रकार के पिता पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला )
उत्तर प्रदेश औरैया जनपद के थाना अजीतमल के ग्राम प्रतापपुर की है पत्रकार प्रदीप कुमार के बडे भाई लाखन सिंह प्रधानी के पद पर खडे हुऐ थे तभी दिनांक 25/04/2021को पत्रकार के पिता श्री चरन सिंह प्रजापति रात तबियत खराब हो जाने पर घर में अकेले थे। तभी रात में घर के बाहर वाले रास्ते से दो अग्यात लोग यह चिल्लाते हुए निकले की बाबा प्रधान पद से बैठ जाओ अभी भी मौका है नहीं तो जान गवानी पडेगी तभी पत्रकार के पिता ने ये बात घर के सभी लोगो को बताई और पत्रकार का बडा भाई लाखन सिंह प्रधानी पद से बैठ गया था तभी दिनांक 28/04/2021को पत्रकार के पिता श्री चरन सिंह रोज की तरह दूध डेरी पर दूध लेके ग्राम नवलपुर निकले थे रात करीब 7:30 बजे जब रात करीब आठ बजे दूध देकर लौट रहे थे तभी रास्ते में रात करीब आठ बजे रास्ते में नवलपुर और पुर्वा हरसहाय के बीच में थे तभी पीछे से बाइक सवार तीन लोग अपाचय गाडी पर थे तभी अपाचय से दो लोग उतरे और पत्रकार के पिता का मुंह बाधँकर लात घूसो से मारने लगे जिससे पत्रकार के पिता को काफी चोटें आइ है अपाचय गाडी का पीछे की बेक साइट लाइट का इन्टीगेटर टूटा था जिससे पत्रकार के पिता गाडी का नम्बर नही देख पाये अपाचय पीछे से काफी टूटी हुइ थी इसके तुरन्त बाद दो गाडी को और आते हुए हमला बरो ने देखा तो हमलावर मोके से यह कहकर निकले की अबकी बार बच गए अबकी बार तुझे जान से मार देंगे तभी पत्रकार ने इस घटना की सूचना डायल 112 पर की मौका बारदात पर पुलिस आइ थी तभी पत्रकार ने एक एप्लिकेशन थानाअध्यक्ष अजीतमल राजदेव सिंह प्रजापति को दिया पत्रकारो के बात करने पर थाना अध्यक्ष ने बताया है की कानूनी कार्रवाई की जा रही है बहुत जल्द हमलावर पुलिस के हिरासत में होगें इस घटना को देखते हुए पत्रकार का पूरा परिवार भयभीत है कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है देखने वाली बात यह है कि पुलिस के हाँथो में होगे हमलावर य फिर पत्रकारो पर ऐसे ही जान लेवा हमला होते रहेंगे ।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )