उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन के कुछ मलाईदार अफ़सर जनता से कहते है कि ख़बरदार ऑक्सीजन मांगी तो खैर नही क्या आक्सीजन मांगना पाप है पत्रकारों को कहा जाता है आतंकवादी।

( आगरा जनता से कहते है कि ख़बरदार ऑक्सीजन मांगी तो खैर नही)
उत्तर प्रदेश आगरा जिला प्रशासन के कुछ मलाईदार अफ़सर नकारा साबित। वाह रे योगी सरकार की नौकरीशाही तेरे कारनामे। अगर जिला प्रशासन के कुछ कायर अधिकारियों से ऑक्सीजन मांगा तो सरकारी कार्य में बाधा डालना माना जायेगा। ऑक्सीजन मांगना क्या सरकारी कार्य में बाधा डालना है ? यूपी में आगरा के कुछ अफ़सर सबसे ज़्यादा नाकामयाब साबित। सेंट पीटर्स पर वितरण सिस्टम पर हो रही है बड़ी कालाबाजारी | पत्रकारों के कवरेज करने पर पत्रकारों को कहा जाता है आतंकवादी | योगी जी कब होगी ऐसे नकारा अफसरों पर कार्यवाही होगी । क्या आक्सीजन मांगना पाप है।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )