उत्तर प्रदेश कानपुर नगर थाना बाबू पुरवा क्षेत्र में साईकिल की गद्दी के कारखाने में भीषण आग अगर बगल के घरों को लिया अपनी चपेट में महिला और बच्ची जली गम्भीर फायर ब्रिगेड ने किया काबू । यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश कानपुर थाना बाबू पुरवा छेत्र के बगाही चौकी के एक साईकल गद्दी के कारख़ाने में लगी भीसड आग आग इतनी जबरदस्त की अगल बगल के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया वहीं कारखाने में काम कर रहे मज़दूर अपनी किसी तरह जान बचा कर भागे और कारखाने में काम कर रही एक महिला और उसकी एक छोटी बच्ची भी उस आग में बुरी तरह झुलस गई मौके पर थाना की इलाक़ाई पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने पहुँच कर किसी तरह आग को पाया काबू ।
( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )