उत्तर प्रदेश लखनऊ नाका थाना क्षेत्रआया नीलगाय का बचा हिरन का बच्चा समझ कर लोगो मे मचा हड़कंप इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार शर्मा खुद ने पकड़ा और जंगल में छोड़ा निलगायों के झुंड में। ( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( नाका थाना क्षेत्र में हिरन का बच्चा समझ कर लोगो मे मचा हड़कंप )

उत्तर प्रदेश लखनऊ नाका थाना क्षेत्र चारबाग में कंही से भाग कर आया नीलगाय का बचा जिसको लोगो ने समझा हिरन का बच्चा लोगो की लगी लाइन । स्थानीय लोगो ने नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा को दिया सूचना इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के साथ हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार शर्मा खुद पहुचे मौके पर और कडी मशक्कत के बाद उसको पकड़ कर ले गए चिड़ियाघर। हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा भी हिरन का बच्चा समझ कर ले गए थे चिड़ियाघर वहां पर बताया गया कि ये नीलगाय का बच्चा है इसको कंही इनके झुंड में छुड़वाईए। कड़ी मशक्कत के बाद हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा ने चिड़ियाघर से फिर नीलगाय के बच्चे को लेकर उनके झुंड को ढूंढते हुए पहुचे कैंट क्षेत्र के जंगल मे । जंहा पर हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा ने नीलगाय के बच्चे को उनके झुंड में छोड़ा । हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा का कहना अगर इस नीलगाय के बच्चे को कंही ऐसे ही छोड़ देते तो कोई जानवर इसको जख्मी करके मार भी डाल सकता था इस लिए हमने कड़ी मशक्कत करने के बाद इसको इनके झुंड का पता लगाकर इसको वापस छोड़ा है | हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा ने दिखाया एक जानवर के प्रति मानवता और पेस की इंसानियत की मिसाल।

( यूपी हेड संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!