उत्तर प्रदेश आगरा उत्तर प्रदेश सीएचसी पर दूसरे दिन सरकार की गाइड लाइन की उड़ाई जा रही है धज्जिया नही है किसी के दिलों मे कोरोना डर परिवार को छोड़ा भिड़ को जोड़ा। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )


 

( सरकार की गाइड लाइन की उड़ाई जा रही है धज्जिया नही है किसी के दिलों मे कोरोना डर )

उत्तर प्रदेश आगरा पिनाहट सीएचसी पर लगा दूसरे दिन कोरोना का मेला | पिनाहट सीएचसी पर दूसरे दिन सुबह से ही उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन की उड़ाई जा रही है धज्जिया | पंचायत चुनाव में एजेंट बनने को लेकर 72 घंटे पुरानी का रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए सभी मतगणना स्थल के अंदर एजेंट बन सकेंगे | सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वीडियो वायरल में विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है | सैकड़ों की संख्या कोरोना चेक कराने आए लोगों की भीड़ में महज लगभग चार सिपाई दिख रहे मौजूद | पिनाहट सीएचसी परिसर के मुख्य गेट पर बाइकों का लगा मेला नहीं मिल रही पैदल निकलने के लिए जगह | इस परिस्थिति में अगर कोई अचानक घटना हो जाती है तो एंबुलेंस निकलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है | कल आगरा पुलिस ने लिया था मामले को संज्ञान में लेकिन आज मामला जस की तस नजर आ रहा है | लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का डर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है किस तरीके से लोग एक दूसरे से चिपके हुए नजर आ रहे हैं |एक बड़ा सवाल देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रहा है वही पंचायत चुनाव में एजेंट बनने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग |

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!