उत्तर प्रदेश आगरा थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा अवैध रूप से चल रहे खनन माफियाओं की काली कमाई ने दिखाया जेल का रास्ता खनन माफियाओं पर कार्य वाही कर तीनओवरलोडिंग वाहनों को किया सीज। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( राजस्थान से यूपी में प्रवेश करते खनन माफियाओं पर थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने कसा शिकंजा )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना फतेहपुर सीकरी खनन माफियाओं पर चला थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस का चाबुक । पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे खनन के ओवरलोडिंग वाहनों को किया सीज । राजस्थान से यूपी में प्रवेश करते हैं गिट्टी और बजरी के ओवर लोड वाहन । चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी नहीं दिखा पाए पुलिस को मानक के अनुरूप प्रपत्र । थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस की कार्यवाही से मचा खनन माफियाओं में हड़कंप ।अवैध खनन को लेकर फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा हुए सख्त ।थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत की गई अवैध खनन पर कार्रवाई ।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )