वाराणसी चिरईगांव पहुंचे प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पीएचसी का औचक निरीक्षण कर चिरईगांव को लिया गोद विकास के लिए 25 लाख देने की घोषणा । ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

(  चिरईगांव पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पीएचसी का औचक निरीक्षण कर चिरईगांव को लिया गोद )

वाराणसी चिरईगांव प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव को गोद लेने की घोषणा की।कैबिनेट मंत्री बृहस्पतिवार को दोपहर मे पीएचसी चिरईगांव पहुँचे और पीएचसी चिरईगांव को गोद लेने की घोषणा करने के साथ ही अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपये की धनराशि पीएचसी के विकास के लिए देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग व संदहाँ रिंग रोड के समीप स्थित होने के कारण पीएचसी चिरईगांव का महत्व व उपयोगिता काफी बढ़ गयी है।ऐसे मे चिरईगांव पीएचसी का विस्तार किया जाना आवश्यक हो गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएचसी के विस्तार के लिए 25 लाख रूपये की धनराशि पर्याप्त नही है।ऐसे मे मै स्वयं कुछ विधान परिषद सदस्यों.से वार्ता करने के बाद लगभग 75 लाख रूपये की ब्यवस्था करूँगा और पीएचसी का विकास किया जायेगा। मिनी ट्रामा सेंटर बनाने की है योजना कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएचसी चिरईगांव की भौगोलिक स्थिति व इसकी उपयोगिता को देखते हुए को देखते हुए भविष्य मे इसे मिनी ट्रामा सेंटर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा।उन्होंने कहा यहाँ पर एक वार्ड का निर्माण कराने के साथ ही ,एक्सरे मशीन व बड़े जनरेटर की ब्यवस्था भी की जायेगी | पीएचसी प्रभारी डा.अमित सिंह द्वारा ध्यान आकृष्ट कराने पर कैबिनेट मंत्री ने पीएचसी के सामने मरीजों व तीमारदारों को बैठने के लिए बड़ा टीनशेड लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि यहाँ पर एक महिला एमबीबीएस डाक्टर व एक बाल रोग चिकित्सक की तैनाती की जायेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने वार्ड व आवासीय परिसर बनाने के लिए पीएचसी के पीछे स्थित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया और एसडीएम सदर को पुराने जर्जर आवासो को हटाकर अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। कैबिनेट मंत्री ने पीएचसी पर हो रहे कोबिड -19 टीकाकरण का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों व टीकाकरण के लिए पहुँचे लोगों की हौंसला आफजाई भी की। इस दौरान सीएमओ वीवी सिंह,एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय,पीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश सिंह,डा. संतोष सिंह,प्रभारी बीडीओ /डीसी एनआरएलएम द्विलीप सोनकर,लेखाकार सुरेंद्र नाथ पाण्डेय ,पवन चौबे,जितेंद्र सिंह जित्तू,आलोक चौबे आदि उपस्थित रहे।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!