बहराइच जिलाधिकारी पहुंचे बहराइच सिक्खों के पवित्र ग्रंथ के पहले प्रकाश पर्व पर टेका माथा एंव जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

( बहराइच जिलाधिकारी पहुंचे बहराइच सिक्खों के पवित्र ग्रंथ के पहले प्रकाश पर्व पर टेका माथा एंव जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित )

बहराइच नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज सिखों के पवित्र ग्रंथ के पहले प्रकाश पर्व के निमित श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े प्यार और श्रद्धा से मनाया गया । जिसमें बहराइच, मटेरा, डीहवा, निहालसिंह पुरवा,गौरा,धनौली फखरपुर,पयागपुर से आयी संगत ने गुरुघर में माथा टेका। केसरी पगड़ी सजा के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र गुरुद्वारे माथा टेकने पहुचें। प्रबंधक कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा आज गुरुग्रंथ साहिब जी को नतमस्तक होकर मेरा गौरव बढ़ गया। सिख समाज राष्ट्र के लिए सदेव समर्पित रहा है। और इस गुरुपर्व पर साध संगत को बधाई दी। गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार मंदीप सिंह वालिया ने कहा गुरुग्रन्थ साहिब जी में मात्र सिख गुरुओं के ही उपदेश नहीं है, वरन् 30 अन्य सन्तो और अलंग धर्म के मुस्लिम भक्तों की वाणी भी सम्मिलित है। गुरुद्वारा शीशगंज दिल्ली से आए रागी जत्था भाई रवनीत सिंह जी और हजूरी रागी कमलजीत सिंह ने शबद कीर्तन से साथ संगत को निहाल किया। विभिन्न गुरुद्वारा से आए गुरुद्वारा अध्यक्षों को गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट किया गया। गुरुद्वारे के हेडग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह जी ने सरबत के भले की अरदास की। उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर चला। इस अवसर पर संरक्षक मंजीत सिंह शम्पी, महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया,उपाध्यक्ष परमजीत सिंह रम्पी,जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह बेदी, अमरजीत सिंह,ओंकार सिंह,बाबा अजीत सिंह,जगनंदन सिंह, मास्टर सरजीत सिंह,कुलबीर सिंह मनप्रीत सिंह अर्शदीप सिंह, रोशन सिंह वणजारा, परविंदर सिंह सम्मी, हनी सिंह, जसपाल सिंह,बलजीत कौर, राजेंद्र कौर चरनजीत कौर, गुरजीत कौर आत्मजीत सिंह सुरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!